scorecardresearch
 

ए आर अंतुले का निधन, महाराष्ट्र में 3 दिन का शोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री ए.आर. अंतुले नहीं रहे. लंबे समय से बीमार अंतुले का मंगलवार को निधन हो गया.

Advertisement
X
ए.आर. अंतुले (फाइल फोटो)
ए.आर. अंतुले (फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री ए.आर. अंतुले नहीं रहे. लंबे समय से बीमार अंतुले का मंगलवार को निधन हो गया. वह 85 साल थे. उनके निधन पर दुख जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

अंतुले के दामाद मुश्ताक अंतुले ने बताया कि कांग्रेस नेता ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां वह पिछले कुछ समय से भर्ती थे. उनके परिवार में पत्नी नरगिस, बेटा नवेद तथा बेटियां नीलम, शबनम और मुबिना शामिल हैं.

अंतुले का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा. मुश्ताक अंतुले ने कहा, 'हम बुधवार को रायगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव अंबट में उनका अंतिम संस्कार करने के बारे में सोच रहे हैं.'

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अंतुले के निधन पर दुख जताते हुए राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. फड़णवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र ने एक ऐसे नेता को खो दिया, जिन्होंने आम लोगों के हित में काम किया.'

शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अंतुले को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

'बैरिस्टर अंतुले' के नाम से लोकप्रिय अंतुले राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री थे. वह जून 1980 से जनवरी 1982 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी ने उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया था.

कोंकण क्षेत्र से कांग्रेस का सबसे चर्चित चेहरा अंतुले साल 1995 में केंद्रीय मंत्री थे. बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-1 सरकार में भी वह मंत्री रहे.

Advertisement
Advertisement