scorecardresearch
 

NewsWrap: इमरान पर पुलवामा के गुनहगारों पर कार्रवाई का दबाव, पढ़ें बड़ी खबरें

इमरान खान के बयान पर भारत ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान सबूतों का बहाना ना बनाए और पुलवामा हमले के गुनहगारों पर कार्रवाई करे. पाकिस्तान की चौतरफा घेराबंदी के बीच इमरान खान को महबूबा मुफ्ती का साथ मिला. उन्होंने कहा कि पाक पीएम को एक मौका मिलना चाहिए. एक साथ पढ़िए मंगलवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
पाकिस्तान के रेल मंत्री
पाकिस्तान के रेल मंत्री

1- इमरान खान के मंत्री की गीदड़ भभकी, कहा- जंग हुई तो मंदिरों में नहीं बजेंगी घंटियां

पुलवामा हमले के 5 दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने बगैर किसी सबूत के इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया. साथ ही उन्होंने अपना पुराना बातचीत का राग अलापा और कहा कि अगर हमले की पीछे पाकिस्तानी आतंकी हैं तो उनके खिलाफ भारत सबूत सौंपे जिस पर गारंटी के साथ कार्रवाई की जाएगी.

2- नेताओं का एक सुर में इमरान खान को जवाब- पहले अपने मुल्क का हाल देखो

पुलवामा हमले के बाद 'आजतक' ने इंडिया गेट से खास कार्यक्रम 'जयहिन्द: एक दीपक शहीदों के नाम' आयोजित किया. इस कार्यक्रम में देश के कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए और उन्होंने आतंकवाद की लड़ाई को अंजाम तक ले जाने के रास्ते सुझाए. इस खास शो में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी, आरएसएस विचारक अवनिजेश अवस्थी, कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित, रक्षा विशेषज्ञ के. के सिन्हा और एंटी टेररिस्ट फ्रंट के प्रमुख एम एस बिट्टा ने शिरकत की.

Advertisement

3-तमिलनाडु में BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान, बीजेपी को मिली 5 सीट

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अपना कुनबा बचाए रखने और इसे विस्तार देने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा है. सोमवार को महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन के बाद तमिलनाडु में बीजेपी और सत्ताधारी एआईएडीएमके के बीच सीटों पर समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत बीजेपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो वहीं पट्टाली मक्कल कत्ची (पीएमके) 7 सीटों पर लड़ने के साथ 1 राज्यसभा सीट भी हासिल करने में कामयाब रही.

4-महबूबा मुफ्ती ने फिर की पाकिस्तान की वकालत, कहा- इमरान खान को मिलना चाहिए एक मौका

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ने बगैर किसी सबूत के हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ कोई सबूत हैं तो वह हमें सौंपे, हमारी सरकार गारंटी से उस पर कार्रवाई करेगी. इसके जवाब में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने इमरान खान को एक मौका देने की वकालत की है.

5-IPL-2019 का शेड्यूल जारी, पहले मैच में CSK-RCB होंगे आमने-सामने

Advertisement

आईपीएल के 12वें सीजन के पहले दो हफ्ते का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल-2019 का आगाज 23 मार्च को होगा. उद्घाटन मुकबला चेन्नई में खेला जाएगा, जिसमें पिछले चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे. मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 17 मैचों का शेड्यूल (23 मार्च से 5 अप्रैल तक) जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement