scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आम जनता और विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतरी हुई हैं. दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में भी प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया.

Advertisement
X
CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट (Photo- Aajtak)
CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट (Photo- Aajtak)

देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आम जनता और विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतरी हुई हैं. दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में भी प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. वहीं, भारत में नए नागरिकता कानून को लेकर मचे बवाल के बीच अमेरिकी उद्ममी और पूंजी निवेशक टिमोथी कुक ड्रेपर ने चिंता जाहिर की है. इसके अलावा उन्नाव रेप केस के दोषी विधायक कुलदीप सेंगर की सजा पर आज फैसला आने वाला है.

1. CAA-NRC में अंतर, क्या ये मुस्लिम विरोधी है? सरकार ने दिए इन 13 सवालों के जवाब

देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ आम जनता और विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतरी हुई हैं. राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में भी प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया ये कानून संविधान का उल्लंघन करता है और भारत की मूल भावना के खिलाफ है. इस सभी विरोध के बीच मोदी सरकार ने अब इस कानून के बारे में लोगों को जानकारी देने की शुरुआत की है.

Advertisement

2. भारत में CAA पर बवाल, टिम ड्रेपर का ट्वीट- कारोबार को लेकर चिंतित हूं

भारत में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर मचे बवाल के बीच अब अमेरिकी उद्यमी और पूंजी निवेशक टिमोथी कुक ड्रेपर ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत में जो कुछ हो रहा है उससे वो चिंतित हैं और भारत में अपनी निवेश की योजनाओं पर उन्हें गंभीरता से सोचना पड़ रहा है.

3. उन्नाव केस: रेप के दोषी विधायक सेंगर की सजा पर फैसला आज

उन्नाव रेप केस के दोषी विधायक कुलदीप सेंगर की सजा पर शुक्रवार को फैसला आने वाला है. सेंगर को अपहरण और रेप का दोषी पाया गया है. सजा पर बहस के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से अधिकतम सजा की मांग की है. 16 दिसंबर को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने सेंगर को धारा 376 और पॉक्सो के सेक्शन 6 के तहत दोषी ठहराया था. जबकि 17 दिसंबर को सजा पर बहस की गई थी.

4. CAA: UP के लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली समेत 14 जिलों में इंटरनेट बंद

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. आज भी देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन होने की संभावना है. इसके मद्देनजर कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. किसी भी हिंसा की आशंका के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज इंटरनेट बंद किया गया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, लखनऊ, संभल, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, आगरा, पीलीभीत, फिरोजाबाद, हमीरपुर प्रयागराज के साथ मऊ और आजमगढ़ में इंटरनेट बंद किया गया है.

Advertisement

5. कोहली की पर्ची काटने वाले इस खिलाड़ी को IPL में नहीं मिला कोई खरीदार

आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में भारतीय कप्तान विराट कोहली की पर्ची काटने वाले वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज में अपने इशारों से मशहूर हुए गेंदबाज केसरिक विलियम्स आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं दिखाई देंगे. अपने 24 मैचों में 41 विकेट चटकाने वाले केसरिक पर नीलामी के दौरान किसी ने दांव नहीं लगाया.

Advertisement
Advertisement