दिल्ली के जामिया इलाके में रविवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन मामले में 10 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, ष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. इसके अलावा बीजेपी के विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे. बीजेपी विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के भी विधायक सदन में धरने पर बैठे.
1. जामिया हिंसा मामले में 10 आरोपियों को साकेत कोर्ट ने 31 दिसंबर तक भेजा जेल
दिल्ली के जामिया इलाके में रविवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन मामले में 10 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपियों को 31 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. इससे पहले आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. बचाव पक्ष के वकीलों ने दावा किया कि आरोपियों को उनके बैकग्राउंड की वजह से हिरासत में लिया गया. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि क्या इनके खिलाफ पुराने आपराधिक मामले दर्ज हैं.
2. राष्ट्रपति से मिले विपक्षी नेता, सोनिया बोलीं- जनता की आवाज दबा रही मोदी सरकार
देशभर में नागरिकता कानून को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, सपा नेता रामगोपाल यादव, सीताराम येचुरी और डी राजा ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों और दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं. हमने राष्ट्रपति से मामले में दखल देने को कहा है.
3. यूपी: योगी सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायकों का धरना खत्म, लेकिन दी ये चेतावनी
उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक मंगलवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर धरने पर बैठ गए. बीजेपी विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के भी तमाम विधायक सदन में धरने पर बैठे और विधायक एकता जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बाद विधायकों ने धरना खत्म कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ विधायकों ने अपनी कठिनाइयां हमें बताई हैं.
4. हजारों प्रदर्शनकारी, सैकड़ों पुलिसवाले...ऐसे काबू हुआ सीलमपुर का हिंसक प्रदर्शन
नागरकिता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को कई स्थानों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया. हालांकि, दिल्ली पुलिस के मुताबिक मस्जिदों से अपील करने के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे और शांति बहाल हुई. इससे पहले यहां दिल्ली स्थित सीलमपुर में एक पुलिस थाने को प्रदर्शकारियों ने आग के हवाले कर दिया. खबरों के अनुसार, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी.
5. भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाकिस्तान के दो SSG कमांडो ढेर
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड के बीच सरहद पार से पाकिस्तान, आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए हाथ-पैर मार रहा है. ऐसी ही एक कोशिश को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दे कर नाकाम कर दिखाया. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के दो कमांडो मारे गए. राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नाथुआ का टिब्बा में स्थित भारतीय चौकी को पाकिस्तान ने BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) कार्रवाई के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की.