scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

एजेंडा आजतक-2019 के मंच से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) को लेकर सरकार का पक्ष रखा. वहीं अमित शाह ने कहा कि एनआरसी राजीव गांधी लेकर आए तब वो सेक्युलर था, अब सोनिया गांधी विरोध कर रही हैं.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक में अमित शाह (Image credit: Shekhar Ghosh/India Today)
एजेंडा आजतक में अमित शाह (Image credit: Shekhar Ghosh/India Today)

'एजेंडा आजतक-2019' के मंच से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) को लेकर सरकार का पक्ष रखा. गृह मंत्री ने इस सत्र में नागरिकता कानून पर स्पष्ट विचार रखे और देश के अल्पसंख्यक वर्ग को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं अमित शाह ने कहा कि एनआरसी राजीव गांधी लेकर आए तब वो सेक्युलर था, अब सोनिया गांधी विरोध कर रही हैं. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें:-

1-असम से सीखे हैं, नए NRC से न एक भी नागरिक जाएगा, न एक भी घुसपैठिया बचेगाः अमित शाह

'एजेंडा आजतक-2019' के मंच से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) को लेकर सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि एनआरसी में धर्म के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं होनी है. जो कोई भी एनआरसी के तहत इस देश का नागरिक नहीं पाया जाएगा, सबको निकालकर देश से बाहर किया जाएगा. एक भी घुसपैठिया नहीं बचेगा. अमित शाह ने कहा कि एनआरसी सिर्फ मुस्लिमों के लिए नहीं है.

Advertisement

2-तीन तलाक, धारा 370, राम मंदिर और CAA के सवालों पर अमित शाह का जवाब

एजेंडा आजतक 2019 के दूसरे दिन के अंतिम सत्र 'शाह है तो संभव है' में देश के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. गृह मंत्री ने इस सत्र में नागरिकता कानून पर स्पष्ट विचार रखे और देश के अल्पसंख्यक वर्ग को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. यह एक्ट नागरिकता लेने नहीं देने के लिए लाया गया है. इस चर्चा के दौरान अमित शाह ने तीन तलाक, धारा 370, राम मंदिर, नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर सरकार का पक्ष जनता के सामने रखा.

3-अमित शाह बोले- इकोनॉमी को लेकर निर्मला सीतारमण गंभीर, लिए हैं 8 फैसले

देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को अब सवालों का सामना करना पड़ रहा है. 'एजेंडा आजतक' के मंच पर आजतक और टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार क्या कर रही है? क्योंकि जीडीपी ग्रोथ लुढ़ककर 4.5 फीसदी पर पहुंच गई. इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं.

4-NRC राजीव गांधी लेकर आए तब सेक्युलर था, अब सोनिया गांधी विरोध कर रहीं: शाह

Advertisement
देशभर में नए नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर विरोध हो रहा है. इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जवाब दिए. अमित शाह ने कहा कि एनआरसी राजीव गांधी लेकर आए तब वो सेक्युलर था, अब सोनिया गांधी विरोध कर रही हैं.

5-IND vs WI: भारत के लिए आज 'करो या मरो', कोहली की टीम में बदलाव जरूरी

वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय टीम के सामने दूसरे वनडे में वापसी करने की चुनौती है. विशाखापत्तनम में बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे के लिए उतरेंगी. पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर विंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें सीरीज जीतने पर हैं. यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement