बिपिन रावत ने कहा कि चीन द्वारा डोकलाम में मौजूदा गतिरोध यथास्थिति बदलने की कोशिश है, जिसके बारे में हमें चिंता करने की जरूरत है और मुझे लगता है ऐसी घटनाओं के भविष्य में बढ़ने की संभावना है. एक ऐसा बाबा बलात्कारी करार दिए जाने के बाद भी राज्य का एडिशनल एडवोकेट जनरल जिसका बैग उठा कर खुद को धन्य समझता हो, वैसे बाबा से टकराना कोई मामूली बात नहीं. पढ़िए पांच बड़ी खबरें.
1- डोकलाम जैसी और कोशिशें कर सकता है चीन, ढील ना बरते सेनाः बिपिन रावत
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि भारत से लगी अपनी सीमा पर चीन यथास्थिति बदलने की कोशिश कर रहा है और डोकलाम क्षेत्र में जारी गतिरोध जैसी घटनाएं भविष्य में बढ़ने की संभावना है. रावत ने कहा, चीन द्वारा डोकलाम में मौजूदा गतिरोध यथास्थिति बदलने की कोशिश है, जिसके बारे में हमें चिंता करने की जरूरत है और मुझे लगता है ऐसी घटनाओं के भविष्य में बढ़ने की संभावना है.
2- राम रहीम से टकराना नहीं था आसान, इन चार 'हीरो' के हौसलों से बाबा पहुंचा जेल
ऐसा बाबा जिसकी रसूख और दबदबे के आगे सरकारें कांपती हों, एक ऐसा बाबा जिसके चरणों पर बड़े-बड़े सियासतदां सजदा करते हों, एक ऐसा बाबा बलात्कारी करार दिए जाने के बाद भी राज्य का एडिशनल एडवोकेट जनरल जिसका बैग उठा कर खुद को धन्य समझता हो, वैसे बाबा से टकराना कोई मामूली बात नहीं.
3- पटना के गांधी मैदान में लालू की रैली आज, शरद यादव पर सबकी निगाहें
पटना के गांधी मैदान में रविवार को होने वाली आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की “देश बचाओ, बीजेपी भगाओ” रैली को लेकर पटना में तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस रैली के माध्यम से लालू और उनका परिवार केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.
4- पाकिस्तानी रेंजर ने पानी पीते BSF जवान को छिपकर मारी गोली, जवाब में 3 रेंजर्स ढेर
पाकिस्तानी सेना की एक बार फिर शर्मनाक करतूत सामने आई है. पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. शुक्रवार को भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू के आरएसपुरा में गोलीबारी की गई. इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर ने पानी पी रहे बीएसएफ के जवान को छिपकर गोली मार दी. यह गोली जवान के कान के ऊपर लगी और वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
5- जेल में राम रहीम...जानिए कैसा है कैदी नंबर 1997 का हाल
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार की शाम पांच बजे रोहतक के सुनारिया पीटीसी गेस्ट हाउस में लाया गया. वहां उनके साथ एक महिला भी मौजूद थी. जिसे जेल अधिकारियों ने वापस भेज दिया. इसके कुछ देर बाद ही सरकारी डॉक्टर ने राम रहीम का मेडिकल परीक्षण किया. जेल में राम रहीम को 1997 कैदी नंबर दिया गया है.