बुधवार रात मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपनी ही पत्नी को उत्तर प्रदेश से मुंबई शहर की बदनाम गलियों में बेचने के मकसद से आया था. पुलिस ने आरोपी पति और उसकी पहली पत्नी को रंगे हांथ पकड़ लिया है.
उत्तर प्रदेश से आए सलाउद्दीन खान नाम के एक शख्स अपनी पत्नी को मुंबई घुमाने के बहाने से ले आया था. लेकिन मुंबई आते ही उसने अपनी पत्नी को मुंबई के नागपाड़ा इलाके में जिस्मफरोशी के दलालों को बेचने की योजना बना ली. इस साजिश में सलाउद्दीन की पहली पत्नी भी शामिल थी. नागपाड़ा इलाके में ले आने के बाद सलाउद्दीन ने कुछ जिस्मफरोशी में लिप्त लोगो से संपर्क किया और महज चालीस हजार रुपये में अपनी दूसरी पत्नी को बेचने की डील कर ली. लेकिन सलाउदिन ने ये डील जिन लोगो से की थी उनमे से ही एक ने पुलिस को खबर कर दी.
कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों पति पत्नी पर पेटा एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर जांच में जुट गयी है.