हरियाणा के जींद में एक युवक पर आरोप लगा है कि उसने दहेज ना मिलने पर अपनी पत्नी से जिस्मफरोशी का धंधा करवाया. आरोप के मुताबिक यह युवक अपनी पत्नी को वेश्यावृति के लिए जबरन होटलों में भेजा करता था.
शहर थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने, दहेज प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी देने के आरोप पर पति समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच अधिकारी बलवान सिंह ने कहा, 'पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के साथ होटलों में भी दुराचार की बात भी सामने आयी है.'
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.