मुंबई में बिजली बिल की बढ़ी दरों के खिलाफ शिवसेना सड़क पर उतर आई है. शिवसैनिक मुंबई में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी बेस्ट के दफ्तरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं.
बेस्ट के दफ्तरों पर हंगामा
आज सुबह-सुबह उन्होंने दादर और भायखला में बेस्ट के दफ्तरों पर हल्ला बोल दिया. दादर में उन्होंने बिजली बिल जमा करने वाला दफ्तर बंद करा दिया, जबकि भायखला में बेस्ट के दफ्तर पर रोड़े बरसाए गए. कांदिवली में उन्होंने एक ट्रक में आग लगा दी.
शिव सेना को मिला जनता का साथ
बेस्ट ने अभी कुछ दिन पहले ही बिजली की दरों में इजाफा किया था. शिवसेना ने उसी वक्त इसका विरोध किया था. मगर आज उन्होंने अचानक धावा बोल दिया. इस विरोध प्रदर्शन में शिवसेना को आम लोगों का भी साथ मिल रहा है.