टीवी धारावाहिक 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से चर्चित हुई मोना सिंह के सेक्स संबंधी एमएमएस लीक होने की खबर आने के बाद मोना ने कहा कि उनका परिवार और दोस्त उनके समर्थन में खड़े हैं. यह एमएमएस शुक्रवार को तेजी से चारों ओर फैल गया था.
'जस्सी' के अश्लील एमएमएस पर बवाल!
मोना सिंह ने एक बयान में कहा, 'यह बहुत ही घटिया और शर्मनाक बात है कि कोई व्यक्ति वेब पर जाकर किसी और के चेहरे पर मेरा चेहरा लगाकर ऐसी वीडियो बनाता है. हमने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत की है और आशा करती हूं कि वह अपराधी जल्द ही पकड़ा जाए. लोगों को यह मालूम होना चाहिए कि मैं अभिनेत्री से पहले एक सम्मानित औरत हूं, मेरा भी परिवार और दोस्त हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं अपने साथ खड़े हुए परिवार और दोस्तों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इस मामले को लेकर मेरा काफी सहयोग किया है. यह एक गंभीर मामला है और अब इसे रोक देना चाहिए.'