दुनिया के तमाम चोरों के बारे में आपने सुना होगा. पर यकीन मानिए जिस चोर से आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं, वैसा चोर आपने कभी देखा ही नहीं होगा. अब आप ही बताएं जान जोखिम में डाल कर कोई चोर किसी के घर में सेंध मारे और वहां से सिर्फ तनहाई के पलों को चुराए तो ऐसे चोर को आप क्या कहेंगे? ज़ाहिर है तनहाई का चोर.