पठानकोट में दो जनवरी को एयरबेस में हुए आतंकी हमले और सीमा पर लगातार जारी घुसपैठ व सीजफायर उल्लंघन जैसे मसलों के बीच, गुरुवार को बीएसएफ के डीआईजी और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच बैठक होने वाली है.
सूत्रों के मुताबिक, PAK रेंजर्स और डीआईजी बीएसएफ की बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में होगी. बीएसएफ के अधिकारी मुनाबाव से यहां पहुंचेंगे. इस बैठक में भारत घुसपैठ, तस्करी, आतंकवाद समेत अन्य मुद्दे भी उठाएगा.
शाम चार बजे तक होगी बैठक
राजस्थान के बाड़मेर के मुनाबाव से डीआईजी स्तर की अधिकारिक स्तर की बैठक के लिए कुछ ही देर में पाकिस्तान के खोखरापार के लिए बीएसएफ की टीम रवाना होगी. बैठक में राजस्थान और गुजरात में तैनात DIG बीएसएफ स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे से से शाम 4 बजे तक पाकिस्तान के खोखरापार होगी.
इस बैठक में सीमा संबंधी कई विवादों के अलावा पाकिस्तानी मछुवारों की ओर से जारी घुसपैठ की समस्या को भी भारत उठाएगा.
इसके पहले नवंबर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्ष विराम बनाए रखने के लिए जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में बैठक की थी. यह बैठक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर की ओक्टरोई सीमा चौकी पर हुई थी.
रद्द हो चुकी है विदेश सचिव स्तर की बातचीत
बता दें कि पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता स्थगित कर दी गई थी. यह वार्ता 15 जनवरी को प्रस्तावित थी. दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने इस संबंध में कहा था कि बातचीत के लिए अगली तारीख का ऐलान जल्द होगा. हालांकि अब तक इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है.