भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत रद्द हो गई, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी रहेगी.
दिल्ली में होगी बैठक
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीएसफ और पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशक बीच 6 सितंबर को बैठक
होने की पूरी संभावना है. दोनों पक्षों की बात दिल्ली में होगी और इस बैठक में एलओसी और भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय
सीमा पर बिगड़ रहे हालात पर चर्चा होगी.
सीजफायर उल्लंघन मुख्य मुद्दा
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्ष सोमवार को बैठक का एजेंडा भी तय करने की शुरुआत करेंगे. बातचीत में
एलओसी ओर सीमा पर लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर खास तौर पर बातचीत होगी. रूस के उफा में दोनों
देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत होने के बाद बॉर्डर पर लगातार सीजफायर तोड़ा जा रहा है. तब से अब तक 70 से
ज्यादा बार सीजफायर तोड़ा जा चुका है.
6 सितंबर को होगी बातचीत
डीजी स्तर की इस बैठक की तारीख तय करने के लिए दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच जुलाई में बातचीत हुई थी. पहले
9 और 13 सितंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन बाद में दोनों पक्ष 6 सितंबर को बैठक करने पर राजी हो गए.