राजस्थान में गुज्जर और मीणा समुदायों के बीच टकराव के बाद अब मीणा समुदाय ने गुज्जरों के लिए आरक्षण की मांग का समर्थन किया है. साथ ही सरकार की ओर से भी दोनों समुदायों के बीच सुलह की कोशिशें जारी हैं.
गुज्जर और मीणा समुदाय के नेताओं के बीच सरकार की ओर से एक बैठक कराई गई ताकि दोनों समुदायों के बीच की खाई को पाटा जा सके. हालांकि इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया.
इस बीच गुज्जर समुदाय की ओर से मीणा समुदाय के लिए अति पिछडे वर्ग में पांच फीसदी आरक्षण की मांग का समर्थन किया गया है. हालांकि गुर्जर समुदाय खुद के लिए पिछड़े वर्ग में आरक्षण की मांग कर रहा है और मीणा समुदाय इसके खिलाफ है. गुर्जर समुदाय ने आरक्षण के लिए राज्य सरकार की ओर से भेजे जाने वाले बिल में भी संशोधन की मांग की है.