वो पढ़ना नहीं जानतीं, उन्होंने मंत्री बनने की शपथ भी नहीं पढ़ी, लेकिन वो मंत्री बन गई हैं. एक पूरा मंत्रालय उनके मातहत होगा. सियासत का ये गोलमाल हुआ है राजस्थान में, जहां मंत्री बनी हैं गोलमा देवी. लेकिन सब हैरान हैं कि वो गोलमा की शपथ थी या शपथ का गोलमाल.