लुधियाना में 2 दिन तक चले बवाल के बाद आज पंजाब बंद का एलान किया गया है. सिखों की धार्मिक संस्था दमदमी टक्साल ने यह बंद बुलाया है, जिसका समर्थन कई और संगठन कर रहे हैं. ऐसे में आशंका है कि लुधियाना के तनाव का असर पंजाब में न दिख जाए.
2 दिन तक हिंसा और हंगामा देख चुका लुधियाना अब शांत है, लेकिन सवाल तो आज का है. दमदमी टक्साल के आज के बंद के हक में कई और संगठन भी हैं, लेकिन पुलिस भी चौकस है. 3 अलग-अलग इलाकों में कर्फ्यू में डेढ घंटे की ढील दी गई, लेकिन फिर पूरे शहर को सख्त पहरे में ले लिया गया.
लुधियाना में पुलिस की गोलियों का शिकार हुए शख्स के अंतिम संस्कार के दौरान भी पुलिस को आशंका थी, लेकिन सब कुछ शांति से निपट गया. मसला दिव्य ज्योति जागरण संस्थान के कार्यक्रम को लेकर था, कुछ सिख संगठन उसका विरोध कर रहे थे. हंगामा बढ़ा तो पुलिस को पहले लाठीचार्ज और फिर गोलियां तक चलानी पड़ीं. शुक्रवार को भी दूसरी वजह से कुछ मजदूर पुलिस से भिड़ गए थे. ऐसे में तनाव का असर पंजाब बंद के दौरान दिखा, तो उससे निपटना आसान नहीं होगा.