कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 'भारत दुनिया का रेप कैपिटल' वाले बयान को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. इस बयान से आहत दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को 'मेंटली डिस्टर्ब्ड' बता दिया है.
मनोज तिवारी ने कहा, "राहुल गांधी न तो भारत को गौरवान्वित कर सकते हैं और न ही ऐसा होता हुए देख सकते हैं. हर बार वो कुछ न कुछ ऐसा बोलते हैं जिससे लगता है कि वो 'मेंटली डिस्टर्ब्ड' हैं. उन्होंने पहले भी प्रधानमंत्री के लिए ग़लत शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में माफ़ी मांगनी पड़ी थी."
Manoj Tiwari, BJP on Rahul Gandhi's statement "India is known as rape capital of world": Rahul Gandhi can never see or make India a proud country. Time & again, he gives statements that makes him look 'mentally disturbed'. He used wrong words for PM & he had to apologise in court pic.twitter.com/SO4GadMb6d
— ANI (@ANI) December 7, 2019
बता दें, राहुल गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'भारत दुनिया के रेप कैपिटल के रूप में जाना जाता है. दूसरे देश पूछ रहे हैं कि क्यों भारत अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है? एक बीजेपी एमएलए भी एक महिला के रेप में शामिल है, लेकिन पीएम एक शब्द भी नहीं बोलते हैं.'
इससे पहले उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर दुख जताते हुए कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'उन्नाव की मासूम बेटी की दुखद एवं हृदय विदारक मौत, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से आक्रोशित एवं स्तब्ध हूं. एक और बेटी ने न्याय और सुरक्षा के आस में दम तोड़ दिया. दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति मै आपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
इतना ही नहीं हाल में हिंसा की बढ़ोतरी के लिए भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि देश में हिंसक घटनाएं इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि मौजूदा सरकार हिंसा में यकीन रखती है. पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, 'संस्थागत संरचनाएं के फेल होने के पीछे बड़ी वजह है. लोगों द्वारा कानून को हाथ में लेने की एक वजह है. ऐसा इसलिए है क्योंकि शख्स जो इस वक्त देश को चला रहा है वह हिंसा में यकीन रखता है.'
राहुल गांधी ने अल्पसंख्यकों और दलितों को भी पीटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देश में हिंसा, अधर्म और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ा है. रोज़ किसी न किसी महिला से रेप या छेड़खानी की खबर आती रहती है.