लश्करे तैयबा ने एक बार फिर कश्मीर को दहलाने की साजिश रची है. यह खुलासा लश्कर के दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. सेना ने इन्हें सीमा में घुसपैठ करते हुए पकड़ा है.
पूछताछ में इनलोगों ने कुबूल किया है कि कश्मीर के डोडा जिले में बना बगलिहार डैम इनके निशाने पर था. आतंकियों ने माना है कि उन्हें पाकिस्तान से बगलिहार डैम के सुरंग को उड़ाने के लिए भारत भेजा गया था.
चेनाब नदी पर बने इस डैम से 450 मेगावाट बिजली पैदा होती है. इस डैम का काम 10 अक्टूबर 2008 को पूरा हुआ था. कश्मीर के कई इलाकों में बिजली की जरूरत इसी डैम से पूरी होती है.
आतंकवादियों ने यह भी कुबूल किया है कि उनके कई और साथी सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं. जिनका निशाना भारत के अलग-अलग शहरों पर है.