scorecardresearch
 

कालिया नाग हैं मोदी, नथुनी पहनाकर करेंगे विदा: लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने मोदी की कंस से तुलना करते हुए कहा, 'नरेंद्र काला नाग हैं, इस पर काबू पाइए.'

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने मोदी की कंस से तुलना करते हुए कहा, 'नरेंद्र काला नाग हैं, इस पर काबू पाइए.'

पीएम मोदी को कंस करार देते हुए कहा कि छाती पर चढ़कर अपना हक लेंगे. मुजफ्फरपुर में परिवर्तन रैली के दौरान मोदी के भाषण पर तंज कसते हुए लालू ने कहा कि वो डिरेल हो गए हैं.

'मोदी कालिया नाग'
लालू ने कहा, 'पीएम मोदी कालिया नाग हैं और जैसे कृष्णा ने कालिया नाग का वध किया था. हम भी इन्हें नथुनी पहनाकर विदा करेंगे. याद रहे कि शनिवार को मोदी ने मुजफ्फरपुर की रैली में कृष्णा और कालिया नाग की चर्चा लालू और जंगलराज के संदर्भ में की थी.

उपवास पर बैठे लालू प्रसाद
जातीय जनगणना के आंकड़ों को जल्दी प्रकाशित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार को पटना के गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास दिनभर के लिए उपवास पर बैठ गए हैं. लालू के साथ उपवास में जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव सहित राजद के कई नेता हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement

लालू ने उपवास कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों को आजतक 1931 की जनगणना के आधार पर ही सरकारी योजनाओं में हिस्सा मिल रहा है. इसके लिए जातीय जनगणना भी हुई परंतु उसकी रिपोर्ट केन्द्र सरकार द्वारा जारी नहीं की जा रही है.

Advertisement
Advertisement