scorecardresearch
 

कुंभकोणम अग्निकांड में स्कूल प्रिंसिपल समेत 10 दोषी, 11 लोगों को बरी किया गया

तंजावुर की एक अदालत ने 10 लोगों को वर्ष 2004 में कुंभकोणम के स्कूल में आग लगने की घटना का दोषी ठहराया और 11 लोगों बरी कर दिया.

Advertisement
X
कुंभकोणम
कुंभकोणम

तंजावुर की एक अदालत ने तमिलनाडु के एक स्कूल में 10 साल पहले हुए एक अग्निकांड के मामले में 10 अभियुक्तों को बुधवार को दोषी करार दिया, जबकि 11 को बरी कर दिया गया. साल 2004 में स्कूल में आग लगने की घटना में 94 बच्चों की मौत हो गई थी और 18 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे.

तमिलनाडु में तंजावुर जिले के कुंभकोणम स्थित श्री कृष्णा मिडिल स्कूल में 16 जुलाई 2004 को हुई घटना के 10 साल बाद कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला सुनाया.

कोर्ट ने स्कूल प्रबंधन के सदस्यों को दोषी करार दिया. दोषी ठहराए गए लोगों में स्कूल मालिक, प्रधानाध्यापिका और प्राचार्य शामिल हैं. कोर्ट ने इन लोगों को आईपीसी की धारा 304 (2), 338 के तहत दोषी ठहराया है.

Advertisement
Advertisement