बिहार के किशनगंज, खगड़िया, गया और सीतामढ़ी जिलों में जितनी बच्चों की संख्या नहीं है उससे ज्यादा बच्चों का नामांकन विद्यालयों में दर्ज है. नियंत्रक-महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने इन जिलों में नमूने के तौर पर बच्चों के नामांकन की जांच की थी. इसका खुलासा सीएजी की ओर से विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में किया गया है.
राज्य विधानसभा में मंगलवार को पेश किए गए सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीतामढ़ी में बच्चों की जनसंख्या 6,65,640 है जबकि 6,67,354 बच्चों का नामांकन विभिन्न स्कूलों में पाया गया है. इसी प्रकार खगड़िया में कुल बच्चों की आबादी 3,50,053 है जबकि यहां के स्कूलों में 3,69,106 बच्चों का दाखिला पाया गया है.
बिहार के सीमांचल क्षेत्र किशनगंज जिले में बच्चों की कुल आबादी 3,43,962 है, जबकि यहां के स्कूलों में 3,94,897 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं. इसी प्रकार गया जिले में 8,58,434 बच्चों की तुलना में 8,71,428 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
सीएजी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि किशनगंज, नवादा, रोहतास और सारण जिले में 125 स्कूलों में जांच के दौरान पाया गया है कि नामांकन पंजीकरण से ज्यादा बच्चों के नाम उपस्थिति पंजीकरण में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2012-13 की अवधि में वर्ग एक में नामांकन पंजीकरण में 3,691 बच्चों का जिक्र है जबकि उपस्थिति पंजीकरण में इनकी संख्या 5,104 दर्ज है.