कर्नाटक के राजस्व मंत्री कागोदू थिम्मप्पा (83) बंगलुरु से 300 किलोमीटर दूर मलनाड क्षेत्र आयोजित 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बेहोश होकर गिर पड़े.
एक अधिकारी ने कहा कि यहां परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराने के बाद भाषण देने से पहले मंत्री बेहोश होकर गिर पड़े. इसके तुरंत बाद मंत्री को मंच से उतारा गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें होश आया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि अधिक उम्र होने और थकान की वजह से मंत्री बेहोश हो गए. समारोह में हालांकि कोई बाधा नहीं आई और जिला प्रशासन ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परेड एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का संचालन सुचारू रूप से संपन्न करवाया.
कांग्रेस विधायक थिम्मप्पा को हाल ही में कैबिनेट में शामिल किया गया था. इससे पहले वह तीन साल तक विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहे.