scorecardresearch
 

हरियाणा में चुनाव से पहले टूट के कगार पर बीजेपी-HJC गठबंधन

कभी चट्टान की तरह मजबूत रहा बीजेपी और हरियाणा जनहित कांग्रेस (HJC) का तीन साल पुराना गठबंधन टूट की कगार पर पहुंच गया है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर धोखेबाजी और गठबंधन तोड़ने की कोशिश करने के आरोप लगाए.

Advertisement
X
कुलदीप बिश्नोई (फाइल फोटो)
कुलदीप बिश्नोई (फाइल फोटो)

कभी चट्टान की तरह मजबूत रहा बीजेपी और हरियाणा जनहित कांग्रेस (HJC) का तीन साल पुराना गठबंधन टूट की कगार पर पहुंच गया है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर धोखेबाजी और गठबंधन तोड़ने की कोशिश करने के आरोप लगाए.

HJC प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी धोखेबाजी करती है और पानी अब सिर के ऊपर चला गया है. भिवानी जिले के लोहरू की अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिश्नोई ने कहा, 'धोखेबाजी तो बीजेपी की फितरत में है. उन्होंने बंसीलाल को छला, चौटाला को धोखा दिया. उन पर कैसे यकीन किया जा सकता है?'

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया कि वह पिछले तीन साल से पूरे दिल से बीजेपी के साथ सहयोग कर रहे थे  उन्होंने जनसभा में कहा, 'मैं आपसे (हरियाणा के लोगों से) इंसाफ मांगता हूं.

इस बीच, हरियाणा के बीजेपी नेताओं ने कहा कि पार्टी अकेले दम पर राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की स्थिति में है. उन्होंने बिश्नोई पर गठबंधन तोड़ने की कोशिश का भी आरोप लगाया. हरियाणा में बीजेपी विधायक दल के नेता और अंबाला कैंट के विधायक अनिल विज ने बताया कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने सभी 90 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार की है और उसे पार्टी आलाकमान के पास भेज दिया है.

Advertisement

विज ने कहा, 'यदि गठबंधन काम नहीं कर सका, तो हमने अपनी तरफ से सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. इसी वजह से उम्मीदवारों के नाम आलाकमान को भेजे गए हैं. गठबंधन पर पार्टी का रुख साफ करने के बारे में पूछे जाने पर विज ने कहा, 'हम गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध थे, पर बिश्नोई ने गठबंधन धर्म का उल्लंघन किया है.'

Advertisement
Advertisement