scorecardresearch
 

गुजरात: धोखाधड़ी के आरोप में अशोक जडेजा गिरफ्तार

धर्म की आड़ में बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले अशोक जडेजा नाम के शख्‍स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

ईश्वर के नाम पर लोगों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक तांत्रिक को रविवार को 1.98 करोड़ रुपये के साथ तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह भागने की कोशिश कर रहा था. अशोक जडेजा पर कुल 1800 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है.

पुलिस ने कहा कि प्राप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार तड़के श्यामल क्रॉस रोड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चारा समुदाय के अशोक जडेजा और उसकी पत्नी नीतू को गिरफ्तार कर लिया. सीआईडी के उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) आर के. पटेल ने कहा कि हमारे पास जानकारी थी कि जडेजा शहर से भागने की कोशिश करेगा. लिहाजा हमने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और उसे तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

पटेल ने कहा कि उनकी कार से हमने 1.98 करोड़ रुपये की धनराशि बरामद की है. उन्होंने कहा कि जडेजा के खिलाफ अहमदाबाद और राजस्थान में कई शिकायतें दर्ज हैं. पटेल ने कहा कि जडेजा धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ कर लोगों को धोखा देने के अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा था.

वह लोगों के 12 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोपी है. उसने गत जनवरी अपनी गतिविधियां शुरू की थीं और अपने चारा (अधिसूची से बाहर आदिवासी) समुदाय के लोगों से वादा किया था कि अगर वे उसे धनराशि देंगे तो वह राशि तीन गुना तक बढ़ा देगा.

Advertisement
Advertisement