केरल के मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन ने बुधवार को यहां कहा कि राज्य सरकार लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध कारिंदे डेविड हेडली के साथ एफबीआई द्वारा गिरफ्तार कनाडाई नागरिक तहाव्वुर हुसैन राणा की कोच्चि यात्रा को ‘गंभीरता’ से ले रही है. उन्होंने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार इस मामले में केन्द्र के निर्देश के अनुसार काम करेगी.
महिला के साथ रुका था राणा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी शहर में राणा और उसकी साथी महिला के शहर में प्रवास के दौरान की गतिविधियों की जांच के लिये कोच्चि पहुंचे हैं. राणा एक महिला के साथ पिछले साल 16 एवं 17 नवम्बर को कोच्चि के एक पांच सितारा होटल में ठहरा था. उसने खुद को आव्रजन परामर्शदाता बताया था.
आतंक के नौकरी का विज्ञापन
खुफिया एजेंसिया और राज्य पुलिस को राणा की यात्रा के बारे में सबूत मिले हैं. राणा 16 नवम्बर 2008 को समराज अख्तर नामक महिला के साथ पहुंचा और होटल में ठहरने के बाद अगले अपराह्न मुंबई के लिये रवाना हो गया. जांचकर्ताओं को एक अखबार में छपा एक विज्ञापन भी मिला है जिसमें कहा गया है कि वह अमेरिका और कनाडा में नौकरी के इच्छुक लोगों को वीजा दिलायेगा.