मुंबई पर आतंकी हमले की आंच गोवा तक पहुंच गई है. वैसे तो सैलानियों के लिए घूमने फिरने और मौजमस्ती के लिहाज से गोवा पहली पसंद रहा है. लेकिन धमाकों के बाद मुंबई से गोवा का रुख करने वाले सैलानियों की संख्या काफी कम हो सकती है.
गोवा की टूरिज्म इंड्स्ट्री पहले से ही ग्लोबल मंदी की चपेट में है. इंडस्ट्री के लिहाज से दिसंबर और जनवरी का महीना फायदेमंद माना जाता है. लेकिन हालात ऐसे है कि ज्यादतर होटल और रिजार्ट खाली पड़े है. ऐसे में मुंबई पर आतंकी हमले की वजह से इंडस्ट्री को और नुकसान होने की आशंका है.