scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपनः लिएंडर पेस मिश्रित युगल में हारे

पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले भारत के दिग्गज लिएंडर पेस को फ्रेंच ओपन टेनिस के मिश्रित युगल में शिकस्त का सामना करना पड़ा और उनकी तथा कारा ब्लैक की जोड़ी यहां क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई.

Advertisement
X

पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले भारत के दिग्गज लिएंडर पेस को फ्रेंच ओपन टेनिस के मिश्रित युगल में शिकस्त का सामना करना पड़ा और उनकी तथा कारा ब्लैक की जोड़ी यहां क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई.

पेस और जिम्बाब्वे की कारा की दूसरी वरीय जोड़ी को सुपर टाईब्रेक में कजाखस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा और आस्ट्रिया के जूलियन नोल ने 6-3, 6-7, 10-7 से हराया. यह मुकाबला एक घंटा और 47 मिनट चला.

इससे पहले पेस ने चेक गणराज्य के लुकास डलूही के साथ मिलकर पोलैंड के मारीयूज फ्रिस्टेनबर्ग और मार्सिन मात्कोवस्ती की जोड़ी पर 6-1, 6-3 की आसान जीत के साथ पुरुष युगल के अंतिम चार में जगह बनाई.

Advertisement
Advertisement