scorecardresearch
 

दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही विमान का शीशा टूटा, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

भुवनेश्वर में खराब मौसम के कारण दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को आपात स्थिति में लैंड कराया गया. विमान ने कुछ मिनट पहले ही उड़ान भरी थी, लेकिन ओलावृष्टि कारण उसके सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इस वजह से उसे फिर भुवनेश्वर में ही लैंड कराना पड़ा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भुवनेश्वर में दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही एक विमान की बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दरअसल, उड़ान भरने के बाद विमान ओलावृष्टि के बीच फंस गया था. इस कारण विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसे आपात स्थिति में फिर से भुवनेश्वर में ही उतरना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि विमान में 169 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं.

एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद ही वापस बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BPIA) पर उतर गई. शुरुआती सूचना के अनुसार बुधवार के ओडिशा के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हो रही थी. इस कारण विमान की विंडशील्ड में ओला गिरने से दरार आ गई और वह क्षतिग्रस्त हो गया. 

ओलावृष्टि में फंस जाने के कारण टूट गया शीशा
दरअसल, उड़ान भरते ही विमान ओलावृष्टि के बीच फंस गया. इस कारण विमान का एक विंडशील्ड डैमेज हो गया. इस वजह से पायलट ने विमान को फिर से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में लैंड करा दिया. बीजू पटनायक इंटरनेशनल हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा कि खराब मौसम के कारण एक विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके अलावा किसी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है."

Advertisement

कोलकाता में भी हुआ टल गया था बड़ा हादसा
अभी पिछले महीने कोलकाता एयरपोर्ट पर भी एक बड़ा हादसा टल गया था. 27 मार्च को रनवे पर एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट आपस में टकरा गई थी. इस दौरान दोनों विमानों के विंग एक दूसरे से हल्के टकराए थे. इस वजह से चेन्नई जाने वाले एक विमान का विंग टिप टूट गया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement