राजनीति में अपराधीकरण समाप्त करने और स्वच्छ लोकतांत्रिक वातावरण तैयार करने के लिये कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को ग्वालियर में छात्र एवं युवा संगठनों के निष्पक्ष चुनाव कराने पर जोर दिया. राहुल अपनी दो दिवसीय मध्यप्रदेश यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे और यहां उन्होंने लक्ष्मीबाई नेशनल फिजिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी एवं जीवजी विश्वविद्यालय के छात्रों से टैगोर हाल में सीधी चर्चा की.
उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छ लोकतांत्रिक वातावरण के लिये छात्र एवं युवा संगठनों के चुनाव निष्पक्ष ढंग से होने चाहियें. उन्होंने पंजाब गुजरात एवं तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और युवा कांग्रेस के चुनाव पूर्व चुनाव आयुक्त लिंगदोह की निगरानी में कराये गये और पंजाब में अकाली दल ने इन चुनावों की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार चुनाव कराये जाने से उक्त राज्यों में कांग्रेस की सदस्यता में काफी वृद्धि हुई. राहुल गांधी ने कहा कि अभी तक राजनीति में नेतृत्व थोपने का काम होता था, जिसके कारण राजनीति में अपराधीकरण को बढ़ावा मिला. उन्होंने कहा कि हम स्वाभाविक नेतृत्व तैयार करेंगे तो राजनीति में अपराधीकरण समाप्त होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि राजनीति में स्वच्छ लोग भी हैं तथा शालीन और ईमानदार लोगों का राजनीति में होना आवश्यक है.
राहुल गांधी ने कहा कि पूरी राजनीति को गंदा कहना उचित नहीं है. उन्होंने युवाओं का राजनीति से जुड़ना आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था बेहतर होगी. राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति या किसी संगठन में किसी युवा को अपने आप कुछ नहीं मिलता है, बल्कि उन्हें कुछ हासिल करने के लिये स्वयं आगे बढकर मुद्दों को उठाना होगा. एक छात्रा ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्र मंडल खेलों की कमान खुद क्यों नहीं संभालते, जिस तरह उनके पिता राजीव गांधी ने वर्ष 1982 में एशियायी खेलों की कमान संभाली थी इसपर राहुल गांधी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता युवा संगठनों को मजबूत करने की है और वे यह काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि उनसे ज्यादा योग्य व्यक्ति राष्ट्रमंडल खेलों का काम देख रहे हैं.
राहुल गांधी ने स्वयं सहायता समूह और माइक्रो फायनेंसिंग को दक्षिणी राज्यों की खुशहाली का सबसे बडा कारण बताते हुए कहा कि उत्तर भारत के लोगों को भी इस दिशा में काम करना चाहिये. महिलाओं के आरक्षण संबंधी विधेयक के अभी तक पारित नहीं हो पाने के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र में गठबंधन सरकार है और इस मामले में विभिन्न स्तर पर इसके लिये बातचीत जारी है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही महिला आरक्षण विधेयक पारित हो जायेगा. छात्र छात्राओं ने अपने संबोधन में जब राहुल गांधी को सर कहा तो उन्होंने उन्हें सर कहने से मना किया.
राहुल गांधी ने कहा कि छात्र छात्राओं द्वारा उन्हें बार-बार सर कहने से वे असहज महसूस कर रहे हैं और सर के स्थान पर वे उन्हें सीधे राहुल कह सकते हैं. राहुल गांधी ने इस अवसर पर जहां मृगनयनी गर्ल्स होस्टल का उदघाटन किया वहीं उन्होने सिंथेटिक ट्रैक की आधारशिला भी रखी.