भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट से रविवार को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा हासिल करेंगे. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि शहर के होटल में होने वाले समारोह में धोनी उनकी टीम के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक बनने पर बीसीसीआई की तरफ से यह गदा ग्रहण करेंगे.
भारत ने श्रीलंका को तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला में 2-0 से हराकर 6 दिसंबर को पहली बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक स्थान हासिल किया था. आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत तीसरी टीम है जिसने मई 2001 के बाद जारी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया.