11:22 PM महाराष्ट्र: मलाड में एक कंपनी की इमारत में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर
10:59 PM नागपुर: मोहन भागवत से मिलने के बाद RSS मुख्यालय से निकले देवेंद्र फडणवीस
10:26 PM J-K: पाकिस्तान ने हीरानगर सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन
09:58 PM नागपुर: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात
09:36 PM सभी दोषी वकीलों के लाइसेंस रद्द किए जाएं: केंद्रीय IPS एसोसिएशन
09:19 PM कोर्ट के आदेश को लेकर दिल्ली HC में एक समीक्षा याचिका दायर की जाएगी: दिल्ली पुलिस
08:56 PM किसानों के मुद्दे पर हार्दिक पटेल की सरकार को चेतावनी- 7 दिन के भीतर पैसे दे, नहीं तो आंदोलन
08:38 PM एशियन चैम्पियनशिप दोहा: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड
08:27 PM दिल्ली: वकीलों और पुलिस की झड़प के मुद्दे पर गृह सचिव और गृह मंत्री के बीच दोबारा बैठक
08:01 PM दिल्ली: कल शाम 6 बजे संसद परिसर में मोदी कैबिनेट की बैठक
07:55 PM दिल्ली: पुलिसवालों की सभी मांगें मानी गईं, PHQ से धरना खत्म
07:48 PM दिल्ली: पुलिस मुख्यालय के बाहर फिर से खोला गया ट्रैफिक
07:41 PM दिल्ली: पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय के सामने से धरना खत्म किया
07:40 PM दिल्ली: प्रदर्शनकारी बोले- हमें यूनियन बनाने का लिखित आश्वासन मिले
07:15 PM दिल्ली: इंडिया गेट पर पुलिसकर्मियों के परिजनों का प्रदर्शन
06:51 PM दिल्ली: घायल पुलिसवालों को 25 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा
06:25 PM वकील-पुलिस विवाद: जवानों की मांगों पर विचार किया जा रहा है: ज्वाइंट कमिश्नर
06:19 PM वकील-पुलिस विवाद: पुलिसवालों की बातों का ध्यान रखा जाएगा: ज्वाइंट कमिश्नर
06:18 PM वकील-पुलिस विवाद: गृह मंत्री अमित शाह से मिले गृह सचिव अजय भल्ला, दी मामले की जानकारी
06:01 PM पुलिस-वकील विवाद: दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर लगा लंबा जाम
05:54 PM दिल्ली पुलिस के जवानों की सभी मांग मानी गई, मामले में एफआईआर भी दर्ज: ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर
05:33 PM वकील-पुलिस झड़प की न्यायिक जांच जारी: गृह मंत्रालय
05:12 PM RBI ने पीएमसी बैंक से पैसा निकालने की सीमा बढ़ाई, अब 50 हजार रुपये निकाल सकेंगे खाताधारक
04:57 PM दिल्ली HC ने दिल्ली बार एसोसिएशन और बार काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया
04:50 PM महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया: बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल
04:38 PM पुलिस-वकील विवाद: साकेत पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई 2 एफआईआर
04:26 PM पुलिस-वकील विवाद: स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने जवानों से धरना खत्म करने की अपील की
03:43 PM महाराष्ट्र: नासिक में 48 घंटे के अंदर 5 किसानों ने की खुदकुशी
03:39 PM पीएमसी बैंक घोटालाः मुंबई में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार
03:34 PM फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 54 अंकों की गिरावट के साथ 40,248 पर बंद
03:12 PM कश्मीर के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह के घर अहम बैठक जारी
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर पुलिस डीजीपी दिलबाग सिंह, आईबी चीफ अरविंद कुमार, एनएसए अजीत डोभाल बैठक में मौजूद हैं.
03:01 PM पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए भारतीय सेना के 2 जवान
पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए भारतीय सेना के 2 जवान. खुफिया विभाग पोखरण से डिटेन करके इन्हें जयपुर लेकर आ रहा है. आईएसआई ने हनीट्रैप कर इन्हें फसाया था. भारतीय सेना की बहुत सारी जानकारी लीक करने का आरोप है.
02:41 PM चिराग पासवान को लोजपा का अध्यक्ष बनाया गया
02:39 PM छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
02:31 PM महाराष्ट्र: फडणवीस के घर बीजेपी नेताओं की बैठक जारी
02:17 PM पीएफ घोटाले पर बोले अखिलेश यादव- सिटिंग जजों की निगरानी में हो जांच
01:32 PM वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जो कुछ हुआ वो बहुत दुखद है: मनोज तिवारी
01:16 PM महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस के घर दोपहर 2 बजे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
01:05 PM बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वकीलों से हड़ताल खत्म करने को कहा
01:02 PM हिंसा की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं: बार काउंसिल
12:49 PM दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- हमें नहीं भूलना चाहिए कि हम कानून के रखवाले हैं
12:47 PM दिल्ली पुलिस कमिश्नर बोले- हमने चुनौतियों के हालात को अच्छी तरह संभाला
12:46 PM दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रदर्शकारी पुलिसकर्मियों से शांति बनाए रखने की अपील की
12:42 PM दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को मारपीट मामले की रिपोर्ट सौंपी: सूत्र
12:35 PM महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी का प्रतिनिधिमंडल आज शाम को राज्यपाल से करेगा मुलाकात
12:15 PM लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती कल पार्टी के नेताओं के साथ करेंगी बैठक
उपचुनाव के नतीजों के बाद बसपा अध्यक्ष की पहली बैठक होगी. जिसमें बसपा प्रदेश अध्यक्ष, सभी जोन इंचार्ज और जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल होंगे.
12:02 PM दिल्ली में पुलिस प्रदर्शन, क्या ये बीजेपी का न्यू इडिया है? रणदीप सुरजेवाला
A new low in 72 years - Police on protest in ‘National Capital of Delhi’.Is this BJP’s ‘New India’?Where will BJP take the country?Where is India’s HM, Sh. Amit Shah?मोदी है तो ही ये मुमकिन है!!! pic.twitter.com/6irmEZ7Zam
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 5, 2019
11:58 AM पंजाब: अटारी-वाघा बॉर्डर से ननकाना साहिब के लिए रवाना हुआ सिख तीर्थयात्रियों का जत्था
Punjab: A 'Jatha' of Sikh pilgrims departed for Nankana Sahib (in Pakistan) from Attari-Wagah border, today for 550th birth anniversary celebrations of Guru Nanak Dev Ji. pic.twitter.com/GIqdhid6uF
— ANI (@ANI) November 5, 2019
11:45 AM पिछले 5 साल में केजरीवाल सरकार दिल्ली के मोर्चे पर फेल हुई: मनोज तिवारी
11:43 AM बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में 169 से ज्यादा जगहों पर CBI की छापेमारी
Central Bureau of Investigation (CBI) has registered around 35 cases related to bank frauds of more than Rs. 7000 crores. https://t.co/aX3pakEkfZ
— ANI (@ANI) November 5, 2019
11:36 AM पराली की समस्या का हल निकाले केंद्र सरकार: NGT
11:16 AM दिल्ली पुलिस के DCP बोले- पुलिसकर्मियों की नाराजगी बेकार नहीं जाएगी
11:15 AM दिल्ली पुलिस के DCP ने प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से की मुलाकात
11:07 AM आज शाम 4 बजे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
10:57 AM दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट समेत सभी जिला अदालतों में आज भी वकीलों की हड़ताल
10:46 AM IPS अधिकारी आदित्य मिश्रा को 5 साल के लिए LPAI का चेयरमैन नियुक्त किया गया
Aditya Mishra, IPS (UP cadre, 1989 batch) has been appointed as the Chairman, Land Ports Authority of India (LPAI), on the recommendations of the Search-cum-Selection Committee, for a period of 5 years.
— ANI (@ANI) November 5, 2019
10:17 AM दिल्ली: मारपीट के विरोध में वकीलों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का प्रदर्शन
09:54 AM उद्धव ठाकरे स्थिर सरकार चाहते हैं: संजय राउत
09:52 AM महाराष्ट्र का हल महाराष्ट्र से ही निकलेगा: संजय राउत
09:50 AM मणिपुर: इंफाल में बम धमाका, 4 पुलिसकर्मी घायल
Manipur: 4 policemen and 1 civilian injured in an IED (Improvised explosive device) blast at Thangal Bazar in Imphal. Injured have been taken to hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 5, 2019
09:48 AM दिल्ली: पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर हाथों में काली पट्टी बांधकर पहुंचे पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन
Delhi: Police personnel hold protest outside Police Head Quarters (PHQ), against the clash that broke out between police & lawyers at Tis Hazari Court on 2nd November. pic.twitter.com/ObM3nFcVgF
— ANI (@ANI) November 5, 2019
09:25 AM बिहार: मुजफ्फरपुर में ट्रक-ऑटो की टक्कर, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
Bihar: 5 persons, including 3 children, dead after a collision between a truck&an auto in Muzaffarpur. AR Ghosh, District Magistrate Muzaffarpur, says,“Compensation of Rs. 4 lakhs each will be given to family of the deceased. Investigation on to find cause of accident" pic.twitter.com/unyy40sUfu
— ANI (@ANI) November 5, 2019
09:20 AM शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 58 अंक की तेजी के साथ 40360 पर खुला
09:07 AM यूपी में के कई शहरों को निशाना बना सकते हैं आतंकी: सूत्र
09:05 AM नेपाल के रास्ते 7 आतंकियों के यूपी में घुसने की खबर: सूत्र
08:56 AM DHFL मामला: UPPCL के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को हिरासत में लिया गया
08:44 AM दिल्ली: कीर्ति नगर इलाके में एक लड़के और लड़की पर चाकू से हमला
Delhi: A boy & a girl stabbed in Kirti Nagar area, at around 6 am today. Both have been admitted to Sir Ganga Ram Hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 5, 2019
08:26 AM दिल्ली में AIQ: पूसा 421, आनंद विहार 498, नोएडा सेक्टर 62 में 394
08:13 AM नेपाल के अलग-अलग प्रदेशों में 7 नए गवर्नर नियुक्त किए गए
7 new Governors appointed in Nepal. Somnath Adhikari appointed Governor of Province 1, Tilak Pariyar of Province 2, Bishnu Prasai of Province 3, Amik Sherchan of Province Gandaki, Dharmanath Yadav of Province 5, Govinda Kalauni of Province 6,& Sharmila Kumari Panta of Province 7. pic.twitter.com/Um2Hy8lBM8
— ANI (@ANI) November 5, 2019
08:01 AM दिल्ली: कई इलाकों में आज भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
07:38 AM J-K: LoC के पास पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी
07:32 AM J-K: पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन
06:41 AM ऑड-इवन सिस्टम का दूसरा दिन आज, आज चलेंगी ऑड नंबर की गाड़ियां
05:56 AM सीरिया में पकड़ी गई बगदादी की बहन, तुर्की सेना ने किया गिरफ्तार
05:08 AM मुंबई: मातोश्री के बाहर लगा पोस्टर, आदित्य ठाकरे की तस्वीर पर लिखा, 'My MLA My Chief Minister'
03:56 AM पटना सिटी: आलमगंज इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट
02:06 AM प्रदूषण के खिलाफ आज शाम दिल्ली में प्रदर्शन
01:23 AM थाइलैंड की 3 दिनों की यात्रा के बाद पीएम मोदी स्वदेश लौटे
01:22 AM केंद्र सरकार के खिलाफ आज देश भर में कांग्रेस का प्रदर्शन
12:51 AM ग्रेटर नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल
12:01 AM पाकिस्तान में नहीं होगा डेविस कप का मैच, ITF ने माना AITA का अनुरोध
12:01 AM महाराष्ट्रः निर्दलीय विधायक राजेंद्र पाटिल ने शिवसेना को समर्थन देने की ऐलान किया
12:00 AM जम्मू-कश्मीरः कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर