scorecardresearch
 

अब वर्चुअल कोर्ट करेगी तुरंत आपके चालान का निपटारा, आज से होगी शुरुआत

पिछले साल दिल्ली में शुरू की गई वर्चुअल ट्रैफिक चालान कोर्ट की कामयाबी को देखते हुए ही एक कदम और आगे बढ़ते यह दूसरी बार है जब वर्चुअल ट्रैफिक चालान और ज्यादा सुविधा के साथ राजधानी में शुरू किया जा रहा है. इसका मकसद समय और साधन की बचत के साथ आर्थिक बचत भी करना है.

Advertisement
X
अब दिल्ली में वर्चुअल कोर्ट से होगा चालान का निपटारा (फाइल-पीटीआई)
अब दिल्ली में वर्चुअल कोर्ट से होगा चालान का निपटारा (फाइल-पीटीआई)

  • भुगतान करने पर वर्चुअल कोर्ट में तैयार होगी रसीद
  • रसीद में निपटारे और ट्रांजेक्शन की जानकारी होगी
  • चालान का भुगतान ऑनलाइन करने की होगी सुविधा
कोरोना वायरस के कहर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार से ट्रैफिक चालान के लिए वर्चुअल कोर्ट की शुरुआत होने जा रही है. वर्चुअल कोर्ट को चलाने की पूरी प्रक्रिया में जज के पास कैमरे से ली गई पिक्चर्स डिजिटल फॉर्म में ही भेजी जाएंगी, कोर्ट उसके आधार पर दोषी व्यक्ति को उसके मोबाइल फोन पर चालान भेजेगा.

ऐसे में उस व्यक्ति के पास 2 विकल्प होंगे या तो वह ऑनलाइन चालान का भुगतान कर दे या फिर वाहन के किए गए चालान को कोर्ट में चुनौती दे. ट्रैफिक चालान का भुगतान करने की सूरत में वर्चुअल कोर्ट में रसीद तैयार की जाएगी, जिसमें चालान के निपटारे और ट्रांजेक्शन आईडी की जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

मोबाइल पर आएगा चालान

वर्चुअल कोर्ट में बतौर जज डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट स्तर का अधिकारी ट्रैफिक चालान का निपटारा करेगा. इधर आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, और उधर कैमरे ने आपके वाहन की तस्वीरें खींचकर जज के पास वर्चुअल कोर्ट में भेज दी.

इसे भी पढ़ें --- पीएम मोदी बोले-लॉकडाउन 4 नए नियमों और रंग-रूप वाला होगा

इसके साथ ही आपके मोबाइल पर ही आपको चालान भी भेज दिया जाएगा और आप ऑनलाइन उस चालान का भुगतान कर सकेंगे. चालान की रकम भरने के लिए आप जज से कुछ वक्त मांग सकते हैं जिसमें वह आपको एक निर्धारित समयसीमा तय करते भुगतान करने की इजाजत दे देंगे.

इकॉनोमी-सिस्टम-डिमांड: आत्मनिर्भर भारत के लिए PM ने गिनाए देश के 5 पिलर

बुधवार 13 मई को वर्चुअल ट्रैफिक चालान कोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है. इस वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से जज के सामने हर दिन के चालान उसी दिन डेशबोर्ड पर दिखाई देंगे.

कोर्ट मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के सेक्शन 208 के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को स्पेशल समन जारी करेगा, जो उसको सीधे उसके मोबाइल पर भेजा जाएगा. मोबाइल नंबर के बदलने या उपलब्ध ना होने की सूरत में वाहन के चेसिस या इंजन नंबर के माध्यम से मोबाइल नंबर पर चालान किया जाएगा जिसे वाहन को खरीदने के वक्त दिया गया था.

Advertisement

पिछले साल खुला पहला वर्चुअल कोर्ट

पिछले साल 26 जुलाई को भी एक वर्चुअल कोर्ट का उद्घाटन किया गया था, जिसमें ऑन स्पॉट ट्रैफिक चालान दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी किए जाते थे.

इसे भी पढ़ें --- पीएम मोदी बोले- कोरोना के कारण बड़ी से बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हिल गई हैं

पिछले साल 26 जुलाई से अभी 7 मई तक इस व्यवस्था के जरिए ओवरस्पीड और रेड लाइट जंप करने के 7 लाख 30 हजार 789 चालान जारी किए जा चुके हैं और इससे 89 करोड़ 41 लाख 67 हजार 812 रुपये अब तक हुए चालान से वसूले जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा यह चालान दिल्ली एनसीआर में लगाए गए 389 कैमरे के माध्यम से किए गए हैं.

पिछले साल शुरू की गई वर्चुअल ट्रैफिक चालान कोर्ट की कामयाबी को देखते हुए ही एक कदम और आगे बढ़ते यह दूसरी बार है जब वर्चुअल ट्रैफिक चालान और ज्यादा सुविधा के साथ राजधानी में शुरू किया जा रहा है. इसका मकसद समय और साधन की बचत के साथ आर्थिक बचत भी करना है.

Advertisement
Advertisement