कांग्रेस ने पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के डायरेक्टर के मेहुल चौकसी की तरह विदेश भागने की आशंका जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, 'एक डायरेक्टर का सत्तारूढ़ बीजेपी से लिंक है, सरकार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए क्योंकि वे भी भागकर एंटीगुआ जैसे किसी देश जा सकते हैं.'
कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएमसी बैंक के संकट ने लोगों को नोटबंदी की याद दिलाई है जो नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में हुई थी. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि पीएमसी बैंक के एक डायरेक्टर हैं जिनका लिंक सत्ताधारी बीजेपी से है. बैंक के रिकॉर्ड के मुताबिक, बीजेपी से चार बार विधायक रह चुके सरदार तारा सिंह के पुत्र रंजीत सिंह बैंक के डायरेक्टर्स में से एक हैं.
गौरव वल्लभ ने लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया, 'कुछ और लोग हैं जिनका बीजेपी से अप्रत्यक्ष संबंध है.' सरकार को उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए, वरना वे भी मेहुल चौकसी की तरह विदेश भाग सकते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएमसी बैंक डूब रहा है और सरकार ने पहले फैसला लिया कि छह महीने तक ग्राहक सिर्फ 1000 रुपये तक निकाल सकता है. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया. इस फैसले ने मोदी सरकार 1.0 में हुई नोटबंदी की भयावह यादें ताजा कर दी हैं. उन्होंने कहा, 'यह मोदी सरकार 2.0 है जिसमें जमाकर्ता उसी तरह की समस्या झेल रहा है, जिसमें उसकी कोई गलती नहीं है.'
आरबीआई बताए कैसे हो रहा यह सब
गौरव वल्लभ ने कहा, 'आरबीआई को स्पष्ट करना चाहिए कि यह सब कैसे हो रहा है. आरबीआई का बैंकों के डूबने संबंधी आगामी खतरे के लिए बना वॉर्निंग सिस्टम फेल हो चुका है. इस बैंक में आम आदमी के 11 हजार करोड़ रुपये जमा हैं.'
उन्होंने सवाल उठाया, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएमसी बैंक के डूबने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं कर रही हैं. हम मांग करते हैं कि बैंक से निकासी निकासी सीमा हटाई जाए और बैंक के ग्राहकों को राहत दी जाए.'