महज एक फोन के लिए महिला डॉक्टर का खून करने वाले 22 साल के इंजीनियर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि चेन्नई के किलपॉक स्थित महिला के फ्लैट में ही आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.
कत्ल के बाद 1200 रुपये में बेचा फोन
पुलिस ने बताया कि पोस्ट ग्रैजुएट की पढ़ाई कर रही एस साथ्या और आरोपी इंजीनियर एक ही बिल्डिंग में रहते थे. 32 साल की साथ्या दो बच्चों की मां थी और वो एक और महिला के साथ
रहती थी. गुरुवार को नाइट शिफ्ट के बाद जब वो घर लौटी तो उसे अकेला पाकर आरोपी हरीनाथम दीपनाथ ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गया. फिर जैसे ही उसने महिला का फोन उठाने की
कोशिश की, वो जाग गई. साथ्या ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद आरोपी ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया और चाकू गोदकर मार डाला . घटना के बाद शख्स ने उसका फोन महज 1,200
रुपये में बेच दिया.
IMEI नंबर की मदद से दीपनाथ तक पहुंची पुलिस
घटना की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि महिला के फोन के IMEI नंबर की मदद से पुलिस उस शख्स तक पहुंची जिसे दीपनाथ ने फोन बेचा था. फोन खरीदनेवाले शख्स ने पुलिस को
पूछताछ के दौरान दीपनाथ की तस्वीर दिखाई जिसके बाद पुलिस को पता चला कि वो उसी बिल्डिंग में डॉक्टर की झूठी पहचान के साथ रह रहा था.
पुलिस ने बताया कि इसी साल मई में दीपनाथ ने बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी ढूंढ़ रहा था.