बिहार में भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की धारधार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने पति सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हत्या का कारण घरेलू झगड़ा बताया गया है.
पुलिस के अनुसार, अलखदेव पत्नी रेखा देवी (40) और दो बेटियों कोमल (16) तथा अंशु (9) के साथ बालूघाट में रह रहा था. मंगलवार देर रात उसका किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ. उसने पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए. बीच-बचाव करने पर बेटियों पर भी हमला किया
भागलपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हत्यारे पति ने ही बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है. पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.