बीजेपी और जेडीयू के बीच प्रधानमंत्री को लेकर रस्साकशी एक बार फिर शुरू हो गई है. बीजेपी ने कहा कि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार कभी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं होंगे.
2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार नहीं होंगे. बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार सबसे बड़ी पार्टी यानी बीजेपी से ही होगा.
लेकिन वो कौन होगा- ये बताने से रविशंकर प्रसाद ने इंकार कर दिया. बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक पीएम पद के उम्मीदवार का फैसला उचित समय पर किया जाएगा.