बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह ने माफी मांग ली है. साधना सिंह की ओर से जारी किए गए माफीनामे में उन्होंने लिखा कि मेरा मकसद किसी को अपमान करने का नहीं था. मैं बस 2 जून, 1995 को गेस्ट हाउस कांड के दौरान मायावती की बीजेपी नेताओं द्वारा की गई मदद को याद दिलाना चाहती थी.
मायावती पर अमर्यादित बयान: साधना सिंह ने मांगी माफी, बसपा ने दर्ज कराया केस
इस मामले में बसपा के बनारस मंडल जोनल इंचार्ज रामचंद्र गौतम ने साधना सिंह के खिलाफ एससी एसटी- एक्ट के तहत चंदौली थाने में मामला दर्ज कराया है. बसपा नेता ने कहा कि यह सिर्फ बसपा सुप्रीमो मायावती का नहीं, बल्कि दलित समाज की सभी महिलाओं का अपमान है.
26 जनवरी से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा, हमले की फिराक में ISI
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उसकी आर्मी 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे से पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों पर बड़ा हमला करने की फिराक में है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों इस बात को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल और जम्मू कश्मीर में तैनात आर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवानों को लेकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया है.
कर्नाटक: सरकार पर संकट के बीच आपस में भिड़े कांग्रेस के 2 विधायक! अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस विधायकों में मारपीट की खबर आई है. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहरे दो कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए. इस दौरान विधायक आनंद सिंह को चोट लगी है. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है, आनंद सिंह को सीने में दर्द के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है.
दिल्ली: बाइक चोर निकले डांस गुरु और उसके चेले, चोरी की 23 गाड़ियां बरामद
डांस अकादमी चलाने वाले एक डांस टीचर और उसके स्टूडेंट को दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनका तीसरा साथी भी पकड़ा गया जो मेरठ का रहने वाला है. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक 15 जनवरी को एक सूचना के बाद पुल प्रह्लादपुर इलाके से 22 साल के शुभम और 20 साल के सूरज को पकड़ा गया है.
20 साल के यूनानी खिलाड़ी ने चैम्पियन रोजर फेडरर को बाहर किया
ग्रीस (यूनान) के 20 साल के स्टीफेनो स्टीपास ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस साल का बड़ा उलटफेर कर दिखाया. स्टीपास ने चौथे दौर के मैच में मौजूदा चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया. नेक्स्टजेन फाइनल्स के चैंपियन स्टीपास ने रॉड लेवर एरेना में अपने से 17 साल सीनियर फेडरर को 6-7 (11-13), 7-6 (7/3), 7-5, 7-6 (7/5) से हराकर सनसनी फैलाई.