पंचकूला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के स्पेशल कोर्ट ने राम रहीम मामले में गुरुवार को फैसला सुनाया. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में स्पेशल कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को मरते दम तक कारावास की सजा सुनाई. तीन अन्य दोषियों-कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह और कृष्ण लाल को भी ताउम्र कैद की सजा सुनाई गई. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल की कंपनी को लेकर एक अंग्रेजी मैगजीन के खुलासे पर सियासी हलचल मच गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नोटबंदी और टैक्स हेवन के जरिए भारत में पैसा आने के बीच जरूर कोई संबंध है, जिसकी जांच होनी चाहिए. पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. Ramchander Chhatrapati Case: जेल में ही कटेगी राम रहीम की बाकी जिंदगी, पत्रकार की हत्या में उम्रकैद
पंचकूला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के स्पेशल कोर्ट ने राम रहीम मामले में गुरुवार को फैसला सुनाया. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में स्पेशल कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को मरते दम तक कारावास की सजा सुनाई. तीन अन्य दोषियों-कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह और कृष्ण लाल को भी ताउम्र कैद की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने इन पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. निर्मल सिंह और कृष्ण लाल को आर्म्स एक्ट के तहत 3 साल की सजा भी सुनाई गई है. यह सजा कृष्ण लाल और निर्मल सिंह की उम्रकैद की सजा के साथ ही चलेगी. साथ ही कृष्ण लाल और निर्मल सिंह को 5-5 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
2. NSA अजीत डोभाल के बेटे की टैक्स हेवन में कंपनी, कांग्रेस बोली-यह 'डी-कंपनी' की तरह
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल की कंपनी को लेकर एक अंग्रेजी मैगजीन के खुलासे पर सियासी हलचल मच गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नोटबंदी और टैक्स हेवन के जरिए भारत में पैसा आने के बीच जरूर कोई संबंध है, जिसकी जांच होनी चाहिए और अजीत डोभाल को इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए. जयराम रमेश ने कहा कि काले धन पर रिपोर्ट लिखने वाले आजीत डोभाल के बेटे ही इस जाल में फंसे हैं और इस पूरे मामले को कांग्रेस नेता ने 'डी-कंपनी' की संज्ञा दे दी.
3. बढ़ सकती हैं अखिलेश की मुश्किलें, अवैध खनन मामले में ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के ऐलान के बाद अवैध खनन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश के कथित अवैध खनन से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. ईडी की तरफ से यह केस सीबीआई के उस एफआईआर पर आधारित है, जिसमें 2012-16 के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी खनन मंत्रियों के साथ अखिलेश यादव की भूमिका की भी जांच हो रही है.
4. अमित शाह की बीमारी को कांग्रेस नेता ने बताया- सूअर का बुखार, भड़की BJP
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी को लेकर विवादित बयान दिया है. हरिप्रसाद ने कहा कि हमारे कुछ विधायक वापस लौट आए हैं. इससे अमित शाह डर गए और उनको बुखार हो गया. उनको कोई आम बुखार नहीं हुआ है. उनको स्वाइन फ्लू (Pig Fever) हुआ है. अगर वह कर्नाटक की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे तो वह यह जान जाएं कि उनको सिर्फ स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि उल्टी और लूज मोशन भी होगा.
5. BSP में भतीजे आकाश को शामिल करेंगी मायावती, कहा-दलित विरोधी पार्टियों की परवाह नहीं
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह अपने भतीजे आकाश को बसपा में शामिल करेंगी. मायावती ने कहा कि भविष्य में आकाश आनंद को बसपा में बहुत कुछ सीखने का अवसर दिया जाएगा. बसपा प्रमुख ने लखनऊ में एक इमरजेंसी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सीबीआई और आयकर विभाग के दुरुपयोग का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि सीबीआई और आईटी जानबूझकर उन्हें और आकाश आनंद को निशाना बना रहे हैं. मायावती ने कहा, 'लेकिन इससे हम पीछे नहीं हटेंगे और जोरदार जवाब देंगे. अब मैं आश्वस्त कर देना चाहती हूं कि मेरा भतीजा आकाश पार्टी की सभी गतिविधियों में हिस्सा लेगा.'