scorecardresearch
 

Newswrap: कोलकाता में ममता का मेगा शो, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Mamata Banerjee Rally in Kolkata कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में होने वाली रैली से पहले ममता बनर्जी ने कहा कि यह भगवा पार्टी के कुशासन के खिलाफ संयुक्त लड़ाई का संकल्प है. आम चुनाव में बीजेपी 125 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फोटो-PTI)
ममता बनर्जी (फोटो-PTI)

2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी मंदिर पर करबो-लड़बो कर रही है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में शनिवार को 20 दलों के नेता बीजेपी के खिलाफ कोलकाता में साझी लड़ाई का ऐलान करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा है कि इस बार बीजेपी 125 सीटों के भीतर सिमट जाएगी. वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से किसानों का कर्ज माफ करने की तैयारी में हैं. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1- कोलकाता में ममता का मेगा शो, 41 साल बाद विपक्ष का सबसे बड़ा जमावड़ा

2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी मंदिर पर करबो-लड़बो कर रही है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में शनिवार को 20 दलों के नेता बीजेपी के खिलाफ कोलकाता में साझी लड़ाई का ऐलान करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा है कि इस बार बीजेपी 125 सीटों के भीतर सिमट जाएगी.

Advertisement

2- योगी सरकार का बड़ा दांव, UP में फिर माफ हो सकता है किसानों का कर्ज

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से किसानों का कर्ज माफ करने की तैयारी में हैं.

3- वित्त मंत्री अरुण जेटली ही पेश करेंगे अंतरिम बजट, US में चल रहा है इलाज

वित्त मंत्री अरुण जेटली ही एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे. इस बात की पुष्टि वित्त मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने की है. बता दें कि जेटली द्वारा बजट पेश किए जाने को लेकर कई प्रकार की बातें हो रही थीं.

4- कर्नाटक: रिजॉर्ट पहुंचे कांग्रेस MLA, तीन विधायक नहीं पहुंचे

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. सिद्धारमैया ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी 'ऑपरेशन कमल' के लिए फंड सोर्स कर रहे हैं. कर्नाटक में शुक्रवार को दिन भर राजनीतिक उठापटक के घटनाक्रम के बीच कांग्रेस की विधायक दल की बैठक हुई. कांग्रेस ने दावा किया कि विधायक दल की बैठक में 79 में से 76 विधायक मौजूद रहे.

5- RSS नेताओं को निशाना बनाने की साजिश में 3 गिरफ्तार, डी कंपनी से लिंक

Advertisement

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और डी कंपनी की साजिश का खुलासा हुआ है.

Advertisement
Advertisement