देश में इस वक्त कोरोना वायरस का महासंकट है और दूसरी ओर पूर्वी राज्यों पर अम्फान तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान-परेशान करने वाली खबर सामने आई है. बुधवार दोपहर को बेंगलुरु में एक अजीबो-गरीब आवाज़ सुनाई दी. जिसके बाद अटकलों का बाज़ार गर्म है और अधिकारी हैरान हैं.
बुधवार दोपहर को बेंगलुरु में लोगों ने एक ज़ोर की आवाज़ सुनी. लोगों का कहना है कि ये ऐसी आवाज़ थी जैसे कोई ज़ोरदार भूकंप आया हो या फिर झटका लगा हो. लोगों के मुताबिक, करीब पांच सेकेंड तक ये आवाज़ गूंजती रही.
कर्नाटक स्टेट डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर की ओर से बयान दिया गया है कि ये किसी तरह के भूकंप की आवाज़ नहीं है. ज़मीन में किसी भी तरह का कम्पन्न नहीं देखा गया है, लेकिन जो आवाज़ थी वह बिल्कुल अलग ही थी.
The activity reported in Bengaluru is not due to an Earthquake. The Seismometers did not capture any Ground Vibration as generally happens during a mild Tremor. The activity is purely a loud unknown noise.
— KSNDMC (@KarnatakaSNDMC) May 20, 2020
बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में जहां पर ये आवाज़ सुनाई दी, वहां पर अब अधिकारी एक्टिव हुए हैं. वायुसेना, एचएएल की कंपनी से संपर्क किया जा रहा है और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है.
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव का कहना है कि करीब एक घंटे पहले ये आवाज़ आई थी, किसी को पता नहीं चल रहा है कि ये कहां से आई है. लेकिन किसी भी तरह का नुकसान रिपोर्ट नहीं किया गया है. इस आवाज़ को करीब 21 किमी. तक सुना गया है.
Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre : activity reported in Bengaluru is not due to an Earthquake. The Seismometers did not capture any Ground Vibration as generally happens during a mild Tremor. The activity is purely a loud unknown noise. https://t.co/KPRfqg5JAO
— Nagarjun Dwarakanath (@nagarjund) May 20, 2020
बता दें कि जहां पर ये आवाज़ आई है, वो ईस्ट बेंगलुरु का इलाका है. ये एयरपोर्ट से होते हुए कल्याण नगर, एमजी रोड, व्हाइटफील्ड के आसपास का क्षेत्र है. इस इलाके में अब आसपास सारे क्षेत्र को देखा जा रहा है, लेकिन किसी तरह का कोई नुकसान नहीं दिख रहा है.
What's happening in Bengaluru?
— Kai Greene (@kaigreene22) May 20, 2020
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ मीम और कयासों का दौर
स्थानीय पुलिस की ओर से भी दावा किया गया है कि ज़मीन पर किसी तरह का कोई असर नहीं दिखा है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. लोगों ने इसपर मीम बनाना शुरू कर दिया है, तो लोग कह रहे हैं कि लगता है एलियन ज़मीन पर आ ही गए हैं.
#SonicBoom #Whitefield #Earthquake #Mirage #ElectronicCity #Bengaluru
People of #Bangalore right now .. pic.twitter.com/AehoEiOiju
— Vishwa Ranjan (@Fair_vs_Iffy) May 20, 2020
Jaadu has came back to give us the Vaccine#bangalore pic.twitter.com/rGT9q4uYx7
— Snehil Singh (@Snehilsingh09) May 20, 2020
#Bangalore #earthquake #sonicboom here's a recording of the sound if it helps anyone analyze the sound to ascertain what the source was: pic.twitter.com/q78Xu4Rb0E
— Nihar Pradhan (@NiharPradhaan) May 20, 2020
सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से कई तरह के वीडियो और तस्वीरें ट्वीट किए जा रहे हैं. हालांकि, इनकी अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है.