scorecardresearch
 

सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बंगाली महिलाओं को किया जा रहा ट्रोल, केस दर्ज

कोलकाता पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ साइबर ट्रोलिंग की कई शिकायतों की जांच शुरू की है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो- पीटीआई)
रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो- पीटीआई)

  • सुशांत सिंह केस में सवालों के घेरे में हैं रिया चक्रवर्ती
  • पश्चिम बंगाल महिला आयोग को मिलीं कई शिकायतें

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस मामले में सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में है. ऐसे में सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती पर भी खूब निशाना साधा जा रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर बंगाली महिलाओं को भी ट्रोल किया जा रहा है, जिसको लेकर कोलकाता पुलिस ने केस भी दर्ज किया है.

कोलकाता पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ साइबर ट्रोलिंग की कई शिकायतों की जांच शुरू की है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल महिला आयोग (डब्ल्यूबीसीडब्ल्यू) के जरिए कई शिकायतों के बाद फेसबुक और ट्विटर को लिखकर विशिष्ट मामलों के बारे में जानकारी मांगी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इतनी कम कमाई में रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में खरीदी 2 प्रॉपर्टी, जांच में जुटी ED

पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्षा लीना गांगुली के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में 30 से अधिक शिकायतें आईं हैं. जिनमें पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर 'बंगाली' महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और बदनाम करने के प्रयासों की शिकायत की.

यह भी पढ़ें: सुशांत मामले में CBI की टीम हुई तैयार, बिहार पुलिस से साधा संपर्क

लीना गांगुली ने कहा, 'यह एक चिंताजनक प्रवृत्ति है. विशेष रूप से सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद ऐसा देखा जा रहा है क्योंकि एक बंगाली लड़की को लेकर जांच चल रही है. लोगों की धारणा यह है कि उसने सुशांत को मार डाला है और इस तरह सभी बंगाली महिलाओं को ट्रोल किया जा रहा है.'

अपमानजनक टिप्पणी

उन्होंने कहा, 'हम इसे बंगाली महिलाओं के खिलाफ एक मामले के रूप में नहीं लाना चाहते. अपमानजनक टिप्पणी का इस्तेमाल कर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे कामों में लिप्त रहने वाले अक्सर सोचते हैं कि वे इससे बच सकते हैं क्योंकि पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेगी.'

बता दें कि जब से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एक एफआईआर में रिया चक्रवर्ती का नाम लिया है, तब से बंगाली महिलाओं के खिलाफ एक ऑनलाइन आलोचना की शुरुआत हुई है. इस दौरान गोल्डडिगर, काला जादू जैसे कई शब्दों के जरिए बंगाली महिलाओं पर निशाना साधा जा रहा है.

Advertisement

जांच शुरू

हालांकि पुलिस ने कोलकाता के एक युवा मनोवैज्ञानिक के जरिए दर्ज की गई एक विशेष शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67ए, भारतीय दंड संहिता की धारा 354डी, 509 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement