scorecardresearch
 

बैंगलोर: वोटरो को लुभाने वाले करोड़ों रुपये के जेवर और नकदी जब्‍त

बैंगलोर पुलिस ने दो रातों में सवा करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये के जेवर पकड़े है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इनका इस्‍तेमाल वोटरों को लुभाने के लिए होना था.

Advertisement
X

बैंगलोर पुलिस ने दो रातों में सवा करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये के जेवर पकड़े है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इनका इस्‍तेमाल वोटरों को लुभाने के लिए होना था.

पुलिस ने पूरे माल को मंगलवार को प्रेस के सामने रख दिया. पूरा माल दो रातों में बैंगलोर पुलिस ने पकड़ा है. वो भी चार अलग अलग गाड़ियों से. बैंगलोर के कमिश्‍नर शंकर बीदरी ने बताया कि नकद और गहने वोटरों में बांटने के लिए थे, इसमें एक करोड़ के जेवर और सवा करोड़ की नकदी है.

चुनावी मौसम में इतना सारा कैश, वो भी गाड़ियों में, कान तो खड़े होंगे ही. पुलिस का अंदाजा यही है कि ये सारा माल वोटरों को पटाने के लिए था. शंकर बीदरी ने कहा कि तफ्तीश चल रही है. कार चलाने वाले गिरफ्तार हैं लेकिन बिना सुबूत हम नहीं कह सकते कि ये इसका ताल्लुक किस पार्टी से है.

इस सिलसिले में पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जो ये माल ले जा रहे थे. वैसे 23 अप्रैल यानी कल कर्नाटक में 17 सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं जिनमें बैंगलोर की पांच सीटे हैं. उससे पहले इतना सारा माल पकड़ा जाए, तो नोट फॉर वोट कांड की याद तो आएगी ही.

Advertisement
Advertisement