भारत बंद के पहले दिन बुधवार को नोएडा में हुई हिंसा और आगजनी के मद्देनजर दूसरे दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि दिल्ली के ओखला इलाके से हिंसा की खबर है.
ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई फैक्ट्रियों में तोड़फोड़ की. लोगों ने कई जगहों पर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में कई फैक्ट्रियों में जमकर पत्थरबाजी की और जमकर तोड़फोड़ की. छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर प्रदर्शनकारी अलग अलग फैक्ट्रियों पर हमला बोल रहे थे. इस वजह से पुलिस को भी इन पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
नोएडा में भारत बंद के पहले दिन हुई हिंसा मामले में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें 4 ट्रेड यूनियन लीडर्स शामिल हैं.
नोएडा फेज-2 क्षेत्र में बुधवार को हुई हिंसा के बाद गुरुवार को पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पूरे क्षेत्र में पुलिस, आरएएफ और पीएसी के जवान गश्त लगा रहे हैं. फिलहाल बंद के दूसरे दिन अभी तक कोई हिंसा की खबर नहीं आई है.
इससे पहले देशव्यापी हड़ताल के दौरान बुधवार को नोएडा में कामगारों और कारखाना मालिकों के बीच हिंसा हुई और 25 से ज्यादा वाहन फूंक डाले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए मेरठ के संभागीय आयुक्त ने वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मामले की जांच का आदेश दिए हैं. एसएचओ का तबादला कर दिया गया है और पुलिस लाइन हाजिर किया गया है जबकि दो पुलिसकर्मी और इतने ही दमकलकर्मी हिंसा में घायल हुए.
प्रदर्शनकारियों ने नोएडा फेज-2 इलाके में औद्योगिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामगारों ने सेक्टर-82 से ग्रेटर नोएडा के प्रवेश स्थल के बीच एक कार, एक बस और एक दमकल इंजन को आग लगा दी. व्यवसायिओं ने कहा कि लोग अंदर घुस गये और लूटपाट की.