देशभर में स्त्री-पुरुष अनुपात चिंताजनक रूप से गिर रहा है और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ऐसे में हॉरर किलिंग और अपने बेतुके फरमानों के लिए अक्सर बदनाम होने वाले खाप पंचायतों की ओर से एक पहल हुई है.
स्त्री-पुरुष अनुपात के गंभीर असंतुलन से जूझ रहे हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या तथा संबंधित मुद्दों पर शनिवार को जींद जिले के बीबीपुर गांव में एक महापंचायत होगी.
बीबीपुर के ग्राम सरपंच ने बताया कि हरियाणा तथा उसके पड़ोसी उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से कई खाप या जातीय परिषदें इस महापंचायत में हिस्सा लेंगी. इस महापंचायत में महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होगी. हरियाणा में प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या बहुत कम है.