गुट निरपेक्ष आंदोलन सम्मेलन का अहम दिन
ईरान में चल रहे गुट निरपेक्ष आंदोलन के 16वें सम्मेलन में अहम दिन होगा.सम्मेलन का उद्घाटन होगा. इसके अलावा भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, नेपाल के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.
कोयला आवंटन घोटाले पर बवाल जारी
कोयला आवंटन घोटाले को लेकर संसद में लगातार आठवें दिन हंगामा जारी होने की उम्मीद है, जहां पूरे मुद्दे पर बीजेपी लगातार केंद्र सरकार पर हल्ला बोल रही है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने सांसदों को बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कहा है.
सोनिया गांधी का राजस्थान दौरा
बाढ़ से प्रभावित राजस्थान के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जाएंगी. दौरे के मद्देनजर जो सड़क 10 साल से नहीं बनी थी, वह कुछ घंटे में तैयार हो गई है. एक सप्ताह से घुप अंधेरे में पानी से घिरी बस्तियां हैलोजन लाइटों की जगमगाहट से चौंधिया उठी हैं.
लिबर्टी सिनेमा ब्लास्ट में फैसले का दिन
सत्यम-लिबर्टी सिनेमा हॉल में 22 मई 2005 को हुए ब्लास्ट पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. पुलिस ने इस ब्लास्ट में बब्बर खालसा का हाथ बताया था. पुलिस ने इस मामले में जगतार सिंह हवारा सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.
बारिश से दिल्ली में बदहाली
लगातार हो रही बारिश से दिल्ली की बदहाली बढ़ती जा रही है. यमुना का जलस्तर भी खतरे के निशान से महज 0.16 मीटर नीचे रह गया है. दिल्ली में आज भी बारिश होने की आशंका है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण के मुताबिक दिल्ली में बाढ़ का कोई खतरा नहीं हैं.
टीम इंडिया दूसरे टेस्ट से पहले करेगी प्रैक्टिस
हैदराबाद टेस्ट में कीवी टीम को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया बैंगलोर पहुंच गई है. शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले बैंगलोर में प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया.