scorecardresearch
 

महिलाओं के मुकाबले ज्यादा झूठ बोलते हैं पुरुष!

अकसर कहा जाता है कि पुरुषों की जुबान से महिलाओं के मुकाबले ज्यादा झूठ निकलता है और अब यह बात एक अध्ययन के जरिए सच साबित हुई है.

Advertisement
X

अकसर कहा जाता है कि पुरुषों की जुबान से महिलाओं के मुकाबले ज्यादा झूठ निकलता है और अब यह बात एक अध्ययन के जरिए सच साबित हुई है.

अध्ययन की मानें तो एक पुरुष आमतौर पर दिन भर में तीन झूठ बोलता है और पूरे साल में करीब 1,092 बार झूठ बोल देता है. दूसरी ओर एक महिला साल भर में 728 बार ही झूठ बोलती है.

इस अध्ययन में यह भी कहा गया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में महिलाओं के झूठ बोलने की संभावना बढ़ जाती है. मसलन जब वे कपड़े खरीदती हैं तो वे ज्यादा झूठ बोलती हैं.

अध्ययन में कहा गया है कि लोग जिंदगी को सहज बनाने के मकसद से भी झूठ बोलते हैं.


Advertisement
Advertisement