भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सुधाकर राव बापट का सोमार को यहां लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे.
पार्टी सूत्रों के अनुसार बापट को पिछले दिनों ब्रेन हेमरेज हो जाने पर यहां चरक अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान आज दोपहर में उनका निधन हो गया.
वह सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1985, 1990 और 1997 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वह वर्ष 1999 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा सरकार में परिवहन मंत्री थे.
उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि बापट का अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक ग्राम ढुरुबा में किया जायेगा, जो बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है.