सूडान में भारत के राजदूत दीपक वोहरा को अफ्रीकी देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित एअरपोर्ट पर वहां के अधिकारियों ने प्रताड़ित किया.
सुरक्षाकर्मियों और सीमाशुल्क अधिकारियों ने न सिर्फ उनसे बेरुखी से बातचीत की बल्कि विमान में रखने से पहले उनके सामान की जांच करने पर जोर दिया. शर्मिन्दा सूडानी सरकार ने 4 सुरक्षाकर्मियों और सीमाशुल्क अधिकारियों को इस घटना के लिए फटकार लगाई है.
यह घटना पिछले गुरुवार को जुबा एअरपोर्ट पर उस समय हुई जब वोहरा खारतूम लौट रहे थे.
घटना का ब्योरा देते हुए सूत्रों ने बताया कि एअरपोर्ट पर वोहरा के सामान को कुछ अधिकारियों ने रोक दिया और वे इसकी जांच करना चाहते थे. हालांकि, राजदूतों को इस तरह की कार्रवाई से छूट हासिल है.