पश्चिमी सूडान के हिंसाग्रस्त दार्फुर इलाके में एक तेल क्षेत्र के निकट से कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने चीन के नौ नागरिकों को बंधक बना लिया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सूडान में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी राज्य से चाइना नेशनल पेट्रोलियम कार्पोरेशन (सीएनपीसी) के नौ मजूदरों को आतंकवादियों ने बंधक बना लिया.
अब तक किसी सशस्त्र संगठन ने इस वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली है. चीनी दूतावास का कहना है कि उसने शुरुआती कदम उठाए हैं और बंधकों को मुक्त कराने के लिए वह सूडानी प्रशासन से संपर्क बनाए हुए है.