सूडान के दक्षिणी दारफुर क्षेत्र में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 35 में से कुछ यात्री मारे गए और ज्यादातर जीवित बच गए.
नागरिक विमानन प्रवक्ता अब्दुल हाफिज़ अब्दुल रहीम ने बताया कि जब यह विमान ज़ालिनगेई शहर के उपर उड़ रहा था, तभी नीचे की ओर आने लगा और दुर्घटना का शिकार हो गया.
उन्होंने बताया कि विमान में 35 लोग सवार थे जिनमें से ज्यादातर किसी तरह जीवित बच गए.